नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय यात्रा पर बीजिंग जाएंगे, जिसकी शुरुआत रविवार से होगी।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मिसरी विदेश सचिव-उपमंत्री तंत्र की एक बैठक के लिए चीन जा रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि इस द्विपक्षीय तंत्र की बहाली नेतृत्व स्तर पर हुए समझौते से हुई है, जिसमें भारत-चीन संबंधों के लिए अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी। इसमें राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्र भी शामिल हैं।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश