विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, POK होगा एक दिन देश का भौगोलिक हिस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, POK होगा एक दिन देश का भौगोलिक हिस्सा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2019 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीओके एक दिन भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा। जयशंकर ने कहा कि जबतक पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देना नहीं रोकेगा तबतक उससे बातचीत नहीं होगी।

read more: ‘सिरदर्द’ बना इस शख्‍स का बड़ा सिर, कोई हेलमेट ही नही घुसता, ट्रैफिक पुलिस भी…

बता दें कि मंत्री एस जयशंकर मोदी 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर विदेश मंत्रालय की उपब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान को एक यूनिक चैलेंज बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें एक पड़ोसी देश से यूनिक चैलेंज मिलता है।’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ तबतक रिश्ते नहीं ठीक होंगे जबतक वह देश एक सामान्य पड़ोसी नहीं बन जाता है और सीमा पार आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता है।’

read more: बीएसपी के सभी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल, मायावती ने कांग्रेस को…

जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारा एक ही मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन दे रहा है और अपनी इस नीति में बदलाव नहीं कर रहा है। पाकिस्तान खुलेआम अपने देश में पड़ोसी देशों के खिलाफ आतंकवादियों को बढ़ावा देता है। जब तक वह आतंक को खत्म नहीं करता, कोई बात नहीं होगी।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/m6UfnyGjqEc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>