BJP National President JP Nadda: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह पार्टी की राज्य इकाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा शुक्रवार को यहां पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा बाद में वह आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
BJP National President JP Nadda: मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद नड्डा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे।
Read more: ओलंपिक चैंपियन गोल्डन बॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय
BJP National President JP Nadda: रायपुर आने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली के साथ भाजपा के जिला कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे। भाजपा अध्यक्ष शनिवार से आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
Follow us on your favorite platform: