नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त में 11 नए ऐलान किए हैं। इनमें 8 इंफ्रास्ट्रक्चर्स के लिए और तीन ऐलान प्रशासनिक सुधार के लिए किए गए हैं। इसी कड़ी में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि फसल बीमा पर 64000 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद की गई, पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया। लॉकडाउन अवधि के दौरान दूध की मांग 20-25% कम हो गई, 2020-21 में डेयरी सहकारी समितियों को 2% प्रति वर्ष दर से ब्याज उपदान प्रदान करने की नई योजना लाई गई है, इस योजना में 5000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी से 2 करोड़ किसानों को लाभ होगा।
Read More: कोरोना संकट के बीच ब्रह्ममुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पूजा में शामिल हुए 11 लोग
पिछले दो महीने में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 18, 700 करोड़ रुपये दिए गए। कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। लॉकडाउन में दूध की मांग 20 से 25 फीसदी घटी। सरकार के इस ऐलान के लगभग 2 लाख सूक्ष्म इकाइयों को फायदा होगा. सूक्ष्म इकाइयों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित होगा। भंडारण की सुविधा के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश करेगी।