Delhi Flood: बाढ़ से हाल बेहाल, स्कूलों में भरा घुटने तक पानी, VIDEO देख लोग बोले- ये है केजरीवाल का पर्सनल स्वीमिंग पूल…

Flood water filled in schools: बाढ़ से हाल बेहाल, स्कूलों में भरा घुटने तक पानी, VIDEO देख लोग बोले- ये है केजरीवाल का पर्सनल स्वीमिंग पूल

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 09:28 AM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 09:28 AM IST

Flood water filled in schools: नई दिल्ली। देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है। दिल्ली में भी पिछले साल यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से अधिक ऊपर पहुंच गया था। जिसके चलते दिल्ली में बाढ़ आ गई थी। वहीं पश्चिमी दिल्ली की​ बात करें तो यहां पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

Read more: CG Political: साय सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान, इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव… 

मीडिया रिपोर्ट के यहां टिकरी कलां में स्थित नगर निगम के स्कूल में ​बारिश के बाद पानी भर गया है। जिसके कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए। साथ ही नालों की सफाई को लेकर भी उचित कदम उठाने की मांग की।

Read more: Rajyavardhan Singh Rathore on Budget: ‘पूरे प्रदेश को हर तरह से आगे बढ़ाने वाला बजट है..’, राजस्थान बजट पर बोले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 

Flood water filled in schools: वहीं बारिश के बाद निगम के स्कूल में पानी जमा हो गया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय निवासी का कहना है कि जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बारिश के दौरान जगह-जगह पर पानी भर जाता है। नालों की सफाई के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात काफी चिंताजनक हैं। नालों से गाद निकालने की प्रक्रिया का ऑडिट भी होना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp