Filpkart big billion days date 2023: अगर आप फेस्टिव सीजन में शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं तो अब आप अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर लें को क्योंकि ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन मार्केट में आपको तगड़े ऑफर्स मिलने वाले हैं। इस बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी साल सी सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale का का ऐलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने अपकमिंग सेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट को भी लाइव कर दिया है।
Filpkart big billion days date 2023: फिलहाल अभी फ्लिपकार्ट ने सस्पेंस को बरकरार रखा है क्योंकि अभी बिग बिलियन डेज सेल की डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर सेल का एक टीजर पेज शेयर किया है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही इसकी डेट के बारे ऐलान किया जाएगा। टीजर पेज को देखकर लगता है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अक्टूबर महीने में सेल को लेकर आएगी।
Filpkart big billion days date 2023: अगर आप अपने लिए कोई स्मार्टफोन या फिर घर के लिए टीवी, फ्रिज, एसी, होम थिएटर या फिर दूसरे कोई होम अप्लायंसेस लेना चाहते हैं तो कुछ दिन का इंतजार कर लें। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कस्टमर्स को हर एक सेगमेंट में बड़ी डील ऑफर की जा सकती है।
Filpkart big billion days date 2023: बिग बिलियन डेज सेल को लेकर जो टीजर पेज रिलीज हुआ है उससे पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान में जबरदस्त ऑफर्स मिलेंगे। सस्ते स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं लैपटॉप सेगमेंट में भी आपको धांसू डील मिल सकती है। बिग बिलियन डेज सेल में कंपनी यूजर्स के लिए Buy 1 Get 1 Free का भी ऑफर लाएगी। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। वहीं ग्राहको होम एंड किचन के सामान पर भी 80 प्रतिशत तक की बचत कर पाएंगे। फर्नीचर पर आपको 85 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bulldozer in Jan Aakrosh Yatra: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में बुल्डोजर की एंट्री, इस शहर में हुआ भव्य स्वागत
ये भी पढ़ें- iPhone 15 Series discount offer: iPhone 15 सीरीज की पहली सेल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा