Flights to resume operations from October 31 at Delhi Airport's T1 terminal

दिल्ली हवाई अड्डे के T-1 टर्मिनल पर 31 अक्टूबर से फिर से शुरू होगा उड़ानों का संचालन

Flights to resume operations from October 31 at Delhi Airport's T1 terminal दिल्ली हवाई अड्डे के टी1 टर्मिनल पर 31 अक्टूबर से फिर से शुरू होगा उड़ानों का संचालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: October 8, 2021 12:53 pm IST

नई दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के टी1 टर्मिनल पर करीब 18 महीने के बाद 31 अक्टूबर से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होगा। इसका संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा, यहां 1 महीने के अंदर 3 विधायक बीजेपी में शामिल 

जीएमआर समूह के नेतृत्व वाले डायल ने बताया कि इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 और टी2 टर्मिनल ने क्रमशः 25 मई, 2020 तथा 22 जुलाई, 2021 से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया।

पढ़ें- हिमाचल उपचुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल बनाए गए स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी 

टी1 टर्मिनल से उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू होने से दिल्ली हवाई अड्डा पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

पढ़ें- शाहरूख खान ने NCB दफ्तर पहुंचकर आर्यन से की मुलाकात? वायरल हो रहा फेक वीडियो

डायल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘करीब 18 महीने तक बंद रहने के बाद टी1 टर्मिनल से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। विमानन कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।’

पढ़ें- 2700 साल पहले भी होता था लग्जरी टॉयलेट का इस्तेमाल, दुर्लभ पत्थर से किया जा रहा दावा

टी1 टर्मिनल से उड़ानों का परिचालन बहाल होने पर इंडिगो की पहली उड़ान मुंबई के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण टी1 टर्मिनल पर 25 मार्च 2020 के बाद से उड़ानों का परिचालन बंद था।

 

 

 
Flowers