Flights cancelled: चक्रवाती तूफान फेंगल ने बरपाया कहर, रद्द की गई सभी उड़ाने, IMD ने जारी किया अलर्ट

Flights cancelled: चक्रवाती तूफान फेंगल ने बरपाया कहर, रद्द की गई सभी उड़ाने, IMD ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 12:02 AM IST

नई दिल्ली। Flights cancelled:  दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव शुक्रवार को चक्रवात फेंगल में बदल गया है। चक्रवाती तूफान ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरु कर दिया है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि, यह चक्रवात तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तरी तटों के पास तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। वहीं इस तूफान के कारण चेन्‍नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 13 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

Read More: PM Awas Yojana 2.0: पीएम आवास योजना 2.0 सर्वेक्षण के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिए निर्देश, कहा- जरूरतमंदों तक हर हाल में पहुंचाएं योजना का लाभ

तटीय निवासियों को दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के 30 नवंबर को दोपहर में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच जमीन से टकराने की संभावना है। जिस वजह से हवा की गति 70-80 किमी/घंटा और झोंकों के साथ 90-100 किमी/घंटा तक हो सकती है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर में शनिवार को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालूर. तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कराईकल में भारी से भारी बारिश की संभावना है।

Read More: Sofia Ansari Sexy video: वाइट गाउन पहन सोफिया अंसारी ने मनाया बर्थडे, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल 

आईएमडी और तमिलनाडु के अधिकारी तूफान पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करने के लिए टीमें स्टैंडबाय पर हैं। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

बंद किए गए स्कूल-कॉलेज

Flights cancelled:  तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने 2,229 राहत केंद्र स्थापित किए हैं। नागपट्टिनम और तिरुवारूर जिलों में 471 लोगों को छह राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। नागपट्टिनम जिले में 800 एकड़ धान की फसल डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो