पहिये में खराबी के कारण बहरीन की उड़ान पर रवाना हुआ विमान कोचीन हवाई अड्डे पर लौटा

पहिये में खराबी के कारण बहरीन की उड़ान पर रवाना हुआ विमान कोचीन हवाई अड्डे पर लौटा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 08:42 PM IST

कोच्चि, 17 दिसंबर (भाषा) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बहरीन के लिए उड़ान भरने के बाद पहिये में आई खराबी की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान मंगलवार को एहतियातन वापस लौट आया। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि विमान ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 105 यात्रियों को लेकर उड़ा था लेकिन हवाई पट्टी पर पहिया का मलबा मिलने के बाद उसे वापस उतरने का निर्देश दिया गया।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि पौने 11 बजे उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दोपहर 12.35 बजे सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतरा।

उड़ान भरने के तुरंत बाद ही पहिये में समस्या का पता चला था।

उन्होंने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विमान को कोचीन हवाई अड्डे पर वापस लौटने का निर्देश दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान में स्थान दिया गया, जो अपराह्न 2.45 बजे रवाना हुई।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज