महंगा हुआ फ्लाइट का टिकट..! किराए में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि, जानें किस रूट पर लगेगा कितना किराया

Flight Ticket Price Hike : दिवाली के लिए प्रमुख घरेलू मार्गों पर औसत एकतरफा टिकट की कीमत 10-15 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 10:27 PM IST
Plane Tickets Got Expensive | Source : File Photo

Plane Tickets Got Expensive | Source : File Photo

नई दिल्ली। Flight Ticket Price Hike : इस महंगाई के दौर में जनता को एक और महंगाई का झटक लगा है। आगामी त्योहार में अब यात्रा करना और भी महंगा पड़ेगा। रिचार्ज प्लान के बढ़ने के बाद अब हवाई यात्रा के किराए में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और दिवाली के लिए प्रमुख घरेलू मार्गों पर औसत एकतरफा टिकट की कीमत 10-15 प्रतिशत बढ़ चुकी है। दूसरी ओर ओणम के दौरान केरल के शहरों के लिए कुछ उड़ानों का किराया 20-25 प्रतिशत अधिक है।

read more : क्या आपके बच्चों का भी पढ़ाई में नहीं लगता मन? जानें ऐसी स्थिति में क्या करें.. 

जानकारी अनुसार, मुंबई-हैदराबाद मार्ग पर टिकट की कीमत 21 प्रतिशत बढ़कर 5,162 रुपये और दिल्ली-गोवा और दिल्ली-अहमदाबाद मार्गों पर 19 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 5,999 रुपये और 4,930 रुपये हो गई है। विश्लेषण में यह सामने आया कि कुछ दूसरे मार्गों पर किराया 1-16 प्रतिशत की सीमा में अधिक है। इक्सिगो के समूह सह-सीईओ रजनीश कुमार ने कहा कि दिवाली के लिए यात्रा की मांग बढ़ रही है और हवाई किराया पिछले साल की तुलना में अधिक है।

हैदराबाद-तिरुवनंतपुरम रूट पर 30% की बढ़ोतरी

वहीं केरल में आगामी त्योहार के लिए चुनिंदा रूट्स पर हवाई किराए के रुझानों के विश्लेषण से पता चला है कि कुछ रूट्स पर कीमतों में 1 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की सीमा में वृद्धि हुई है। इसी दौरान, कुछ मार्गों पर टिकट की कीमतों में लगभग 6-35 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये आंकड़े इस साल 6-15 सितंबर की अवधि के दौरान डिपार्चर के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स के लिए औसत एकतरफा किराया हैं, जबकि 20-29 अगस्त, 2023 की अवधि में ओणम मनाया गया था। इस तुलनात्मक अवधि के लिए हैदराबाद-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के लिए किराए में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 4,102 रुपये है। मुंबई-कालीकट फ्लाइट के लिए भी इसी तरह की वृद्धि हुई है, जो 4,448 रुपये है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp