श्रीनगर, छह जनवरी (भाषा) कश्मीर घाटी में हिमपात के कारण सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘रनवे पर से बर्फ हटाने का काम जारी है। सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह साढ़े नौ बजे के बाद निर्धारित किया है।’
कश्मीर घाटी में रविवार को बर्फबारी हुई। शनिवार और रविवार को घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश