वाराणसी की बेटी शिवांगी बनीं राफेल फाइटर जेट की पहली महिला पायलट, LAC पर राफेल उड़ाती दिखाई देंगी

वाराणसी की बेटी शिवांगी बनीं राफेल फाइटर जेट की पहली महिला पायलट, LAC पर राफेल उड़ाती दिखाई देंगी

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

वाराणसी: शहर की बेटी शिवांगी सिंह देश की पहली ऐसी महिला पायलट बन गईं है, जो राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाएंगी। शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है। शिवांगी को राफेल विमान की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है। उनके पिता ने इस पल को लेकर कहा है कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है। उसने कड़ी मेहनत की, हमने उसका समर्थन किया। हम आज बहुत खुश हैं।” वहीं, दूसरी ओर परिवार के लोगों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

Read More: विधायक लक्ष्मण सिंह बोले- ड्रग माफिया की जांच में फंसे हैं अभिनेता-अभिनेत्री, जांच आगे बढ़ी तो फसेंगे नेता-नेत्री

बताया गया कि शिवांगी को फाइटर पायलट बनने का जुनून अपने नाना को देखकर मिला था, जो की खुद एक कर्नल रह चुके थे। शिवांगी का यह सपना तब पूरा हुआ, जब उन्हें भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के रूप में चयन किया गया। ये पल शिवांगी के की जिंदगी की सबसे अहम पल में से एक था। बता दें कि वाराणसी की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह इस वक्त राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। बहुत जल्द ही शिवांगी भारत—चीन की सीमा पर राफेल उड़ाती दिखाई देंगी।

Read More: उपचुनाव से पहले JCCJ को बड़ा झटका, जोगी परिवार के करीबी अजीत सिंह पेंद्रो और उनके पुत्र ने थामा कांग्रेस का हाथ

इसी साल 10 सितंबर को पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल की गई थी। ये विमान वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन, “गोल्डन एरो” का हिस्सा बने। अंबाला में ही राफेल फाइटर जेट्स की पहली स्क्वाड्रन तैनात है। इस स्क्वाड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान, तीन ट्रैनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स होंगे।

Read More: ग्वालियर-चम्बल अंचल में शुरू हुई ‘होर्डिंग्स पॉलटिक्स’, सचिन पायलट के प्रस्तावित दौरे को लेकर गुर्जर नेता ने कसा तंज