परिवहन कांस्टेबल की मृत्यु के पांच साल बाद उपराज्यपाल ने 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

परिवहन कांस्टेबल की मृत्यु के पांच साल बाद उपराज्यपाल ने 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 07:53 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2017 में जान गंवाने वाले परिवहन कांस्टेबल जयपाल के परिजनों को उपराज्यपाल/मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। राजनिवास के एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भूतपूर्व सैनिक जयपाल परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाई में संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए थे। इसमें कहा गया कि 22 जून 2017 को एक दुर्घटना में उनकी तब मृत्यु हो गई जब वह फील्ड ड्यूटी के लिए मुकरबा चौक के पास अपनी टीम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

बयान में कहा गया कि यह मामला परिवहन विभाग के समक्ष पांच साल से अधिक समय से लंबित था और अब आर्थिक सहायता दिवंगत जयपाल की पत्नी सुनीता देवी को दी जाएगी।

बयान के अनुसार, अनुग्रह राशि को मंजूरी देते समय उपराज्यपाल सक्सेना ने जयपाल के मामले में परिवहन विभाग की देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा भविष्य में ऐसे संवेदनशील मामलों को समय पर निपटाने का आह्वान किया।

इसमें कहा गया कि आर्थिक राहत पिछले उदाहरणों के अनुरूप है जब 2016 और 2020 के बीच ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पांच अन्य संविदा आरक्षकों के परिजनों को भी समान मुआवजा मिला था।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन