तमिलनाडु में पांच साल की बच्ची स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिरी, मौत

तमिलनाडु में पांच साल की बच्ची स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिरी, मौत

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 01:07 AM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 01:07 AM IST

चेन्नई, तीन जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी स्थित स्कूल में पांच साल की एक बच्ची शुक्रवार दोपहर दुर्घटनावश सेप्टिक टैंक में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बच्ची की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘मैं बच्ची के माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से बच्ची के माता-पिता को तीन लाख रुपये की मजज प्रदान करने का आदेश दिया है।’

भाषा शुभम पारुल

पारुल