बंगाल में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे |

बंगाल में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

बंगाल में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 02:55 PM IST, Published Date : September 24, 2024/2:55 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना हुई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से आ रही यह खाली मालगाड़ी न्यू जलपाइगुड़ी जा रही थी।

अलीपुरद्वार के संभागीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) अमर जीत गौतम ने बताया कि इस मार्ग पर साढ़े 12 बजे ट्रेनों का यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी के आसपास से हटाया जा रहा है और इस कार्य के पूरा हो जाने एवं पटरी के ऊपर से गुजर रहे तारों को दुरूस्त कर लिये जाने के बाद सामान्य (ट्रेन) परिचालन बहाल हो जायेगा।’’

एनएफआर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया। यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।

अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर मौजूद बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पांच समानांतर रेल पटरियां हैं और उनमें से कुछ पर ट्रेन परिचालन अवरूद्ध हो गये।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं तथा डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)