तिरुवन्नमलई, (तमिलनाडु), एक दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले में भारी बारिश के बाद मशहूर अन्नामलाईयार पहाड़ी की निचली ढलानों पर स्थित कुछ घरों पर चट्टान गिर जाने से वहां पांच से सात लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शहर में भारी बारिश के बावजूद अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
जिला अधिकारी डी. भास्कर पांडियन और पुलिस अधीक्षक एम. सुधाकर ने रविवार शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित झोपड़ियों पर एक बड़ी चट्टान गिर गई। भारी बारिश हो रही है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सूचना मिली है कि चट्टान गिर जाने से करीब पांच से सात लोग फंसे हुए हैं। अंधेरा और बारिश होने के कारण सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती।’’
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत