उत्तरकाशी में आग लगने से पांच दुकानें, पांच मकान जलकर हुए राख

उत्तरकाशी में आग लगने से पांच दुकानें, पांच मकान जलकर हुए राख

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 03:00 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 03:00 PM IST

उत्तरकाशी, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में आग लगने से पांच दुकानें और पांच मकान जलकर राख हो गए ।

जिला प्रबंधन आपदा केंद्र से यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुराने बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि के बाद दो बजे लगी आग में, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।

आग में पांच दुकानें और पांच मकान जलकर राख हो गए । एक मकान में रह रहे एक परिवार के पांच लोगों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई ।

आग लगने से मची अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझायी ।

भाषा सं दीप्ति मनीषा

मनीषा