गोवा : दो अलग-अलग घटनाओं में पांच रूसी महिलाओं को समुद्र में डूबने से बचाया गया |

गोवा : दो अलग-अलग घटनाओं में पांच रूसी महिलाओं को समुद्र में डूबने से बचाया गया

गोवा : दो अलग-अलग घटनाओं में पांच रूसी महिलाओं को समुद्र में डूबने से बचाया गया

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 07:09 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 7:09 pm IST

पणजी, 11 दिसंबर (भाषा) गोवा के कैंडोलिम और बेनौलिम समुद्र तटों पर दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच रूसी महिलाओं को समुद्र में डूबने से बचाया गया। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक जीवन रक्षक एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोवा में जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करने वाली ‘दृष्टि मरीन’ के एक प्रवक्ता ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को मंगलवार देर रात बचाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना उत्तरी गोवा के कैंडोलिम तट की है जहां पर 30 से 40 वर्ष आयु की तीन रूसी महिलाएं एकसाथ तैरते समय तेज बहाव में फंस गईं। उन्होंने बताया कि जीवनरक्षकों ने उन्हें संकट में देखा और उनकी मदद के लिए दौड़े एवं तीनों को सुरक्षित वापस तट पर लाये।

प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी घटना में क्रमश: 51 और 52 साल की दो रूसी महिलाएं तेज बहाव में फंस गईं और बेनौलिम तट से दूर समुद्र में बहने लगीं। उन्होंने बताया कि दोनों को संकट में देखक एजेंसी के जीवनरक्षक समुद्र में उतरे और उन्हें किनारे पर ले आए।

भाषा धीरज अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers