Traumatic road accident: truck and jeep collided, so many people died

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और जीप की जोरदार भिडंत, इतने लोगों की मौत, 11 घायल

Road Accident: Traumatic road accident: दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और जीप की जोरदार भिडंत, so many people died, 11 injured

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: September 9, 2022 1:56 am IST

राजस्थान। Road Accident: जयपुर के नागौर जिले में बृहस्पतिवार की रात एक ट्रक और जीप की टक्कर में जीप में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दस लाख नौकरियां दे दें तो आपको नेता मानकर फिर आपके साथ हो जाउंगा, सीएम की टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब 

Road Accident: जायल सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि हादसा बुरडी क्षेत्र में उस समय हुआ सभी लोग जैसलमेर से रामदेवरा मंदिर की यात्रा के बाद सीकर जिले के रींगस लौट रहे थे। सभी रींगस के अब्बास गांव के निवासी थे।

मैच के दौरान मैदान पर झगड़ना खिलाड़ियों को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाया इतने का जुर्माना 

Road Accident: उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, रूकमा और नाबालिग बच्चे हेमराज के रूप में की गई है। सभी घायलों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…