आदमपुर। आज पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। लोग अलग-अलग तरीके से लोगों को नए साल की बधाई दे रहे हैं। वहीं हरियाणा के आदमपुर में जहां लोग नए साल के स्वागत में लगे हुए थे वहीं, दूसरी तरफ एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से लोगों के होश उड़ गए। मृतकों की पहचान 59 वर्षीय मनमोहन सिंह, पत्नी सरबजीत कौर, 32 वर्षीय बेटी ज्योति (शादीशुदा), 31 वर्षीय बेटी गोपी और ज्योति की तीन साल की बेटी अमन के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनमोहन सिंह का शव फंदे से लटकता मिला। वहीं अन्य चार लोगों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। आशंका है कि मनमोहन सिंह ने फांसी लगाने से पहले परिवार के लोगों को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया था और उसके बाद खुद फांसी पर लटक गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान घर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है।
पुलिस के मुताबिक, मनमोहन सिंह डाकघर की शाखा का हेड था। उसके घर में ही डाकघर की शाखा थी। उसने करीब 25 से 30 लाख रुपये से अधिक का कर्ज ले रखा था। ज्योति के पति सरबजीत सिंह ने बताया कि ज्योति दवाई लेने के लिए अपने मायके परिवार आई थी। बीते रविवार के दिन मनमोहन ने ज्योति को कई बार फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया। रविवार शाम को वह खुद ससुराल पहुंचा और तो उसने देखा कि उसके ससुर मनमोहन सिंह का शव फंदे से लटका हुआ था। उसका सास, साली, पत्नी और बेटी के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। इसके बाद उसने थाना आदमपुर की पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।