factory Blast: ग्लास की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

Telangana factory Blast: ग्लास की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 09:45 PM IST

हैदराबाद: Telangana factory Blast तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार को रंगा रेड्डी जिले में स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में ​बड़ा धमाका हो गया। जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

Read More: Rahul Gandhi on NEET: नीट घोटाले को राहुल गांधी ने बताया आपदा, वीडियो जारी कर पीएम मोदी से कर दी ये मांग 

Telangana factory Blast यह घटना हैदराबाद से लगभग 55 किमी दूर शादनगर की है। साउथ ग्लास फैक्ट्री के एक टैंक में शाम करीब 4.30 बजे विस्फोट हो गया। ब्लास्ट के चलते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई, जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान किसी ने पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी।

Read More; Jagannath Rath Yatra: सदियों तक रेत के नीचे दबा रहा जगन्नाथ मंदिर, जानें फिर कैसे शुरू हुई रथयात्रा की ये खास परंपरा? 

बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी बचाव कार्य में जुट गए। फैक्ट्री में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 15 लोग झुलस गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, अभीतक घटना के कारण का पता नहीं चल सका।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp