कडप्पा: Road Accident in Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के कडप्पा में मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कंटेनर ट्रक ने एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कडप्पा-रायचोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को तड़के सुबह एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही थी, इसी दौरान उनकी भिंड़त एक कार से हो गई। जिससे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
▶ कडप्पा, आंध्र प्रदेश | कडप्पा-रायचोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
▶ घटना का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है। यह दुर्घटना तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही एक कार से टकरा गया।▶ बचाव… pic.twitter.com/XccR9A1UbO
— IBC24 News (@IBC24News) August 27, 2024
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
3 hours ago