पटना । बिहार के भोजपुर जिले में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत का जश्न मना रहे युवकों के एक समूह को एक कथित वीडियो में ‘भारत विरोधी नारे’ लगाते देखे जाने के बाद पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारिक बयान से मिली। यह घटना 22 दिसंबर की रात चंडी गांव में हुई, जब बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के बाद लोगों के एक समूह ने अपने जश्न के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘वीडियो में कुछ लोग विजय जुलूस के दौरान ट्रॉफी पकड़े देखे जा सकते हैं। यह देखा गया कि वे आपत्तिजनक और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे।’’ पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो की गहन जांच और विश्लेषण के बाद पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीटीआई-भाषा वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका। पुलिस के बयान में कहा गया, ‘‘उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच अभी जारी है।’’
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ओम सूर्य देवाय नमः का करें जाप