असम के पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली
असम के पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली
गुवाहाटी, 29 नवंबर (भाषा) असम के पांच नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को नए विधानसभा भवन में आयोजित एक समारोह में अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने शपथ दिलाई।
ढोलई (आरक्षित) से भाजपा के निहार रंजन दास, सामागुरी से दीपलु रंजन शर्मा, बेहाली से दिगंता घाटोवाल, बोंगईगांव से एजीपी की दीप्तिमयी चौधरी और सिडली (आरक्षित) से यूपीपीएल के निर्मल कुमार ब्रह्मा ने शपथ ली।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा इस अवसर पर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि 120 सदस्यीय राज्य विधानसभा में राजग के पास अब तक की सर्वाधिक 82 सीट हैं।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



