Five New Banks in India : नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश में नए बैंकों के गठन से जुड़ी 6 एप्लीकेशंस को खारिज कर दिया है। जिन 6 RBI की ओर से खारिज किये गए एप्लीकेशंस में फ्लिफ्कार्ट के को-फाउंडर की चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (Chaitanya India Fin Credit Private Limited) भी शामिल है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (CIFCPL) के साथ अन्य पांच कंपनियों की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है।
RBI ने जिन आवेदनों को निरस्त किया है उनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) से जुड़े आवेदन भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट में RBI ने कहा कि इन आवेदनों को ‘उपयुक्त’ नहीं पाए जाने पर इन्हें कैंसिल किया गया। केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी कि ‘इन आवेदनों की जांच प्रक्रिया तय मानकों हिसाब से पूरी कर ली गई है। इस दौरान पाया गया कि ये आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं।’
Five New Banks in India : RBI के अनुसार बैंक कैटगरी में उपयुक्त न पाए जाने वाले आवेदन यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपेट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य एवं अन्य के थे। बता दें फ्लिफ्कार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने सितंबर, 2019 में 739 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट के साथ चैतन्य में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसके एप्लीकेशन को निरस्त कर दिया।
Read More: यूपी के एक और मस्जिद को हटाने की मांग हुई तेज, कोर्ट में पेश किया दावा, 25 को होगी सुनवाई
Five New Banks in India : स्मॉल फाइनेंस बैंक की कैटेगरी में कालीकट सिटी सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और वीसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि. की एप्लीकेशन भी सही नहीं पाया गया। RBI को बैंक और स्मॉल फाइनेंस कैटेगरी में कुल 11 एप्लीकेशंस मिले थे। जिनमें से 6 की जांच करके उन्हें निरस्त कर दिया गया। अन्य 5 आवेदनों की जांच काल रही है। RBI ने बताया कि बचे हुए आवेदन लघु वित्त बैंकों से जुड़े हुए हैं और अभी ये लाइसेंस प्रक्रिया का हिस्सा बने हुए हैं।
बता दें जिन पांच आवेदनों की जांच चल रही है उनमें वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टेली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
Read More: इन नाम की लड़कियों से कर लो शादी, मिलेगी तरक्की, कभी नहीं होगी धन की कमी