नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 04:17 PM IST

नोएडा (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) नोएडा पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं के बाद पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह सेक्टर 92 की लाल बत्ती के पास जांच कर रही फेज-दो थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध को मोटरसाइकिल से आते हुए देखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया।

अवस्थी ने बताया की बदमाश की पहचान बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी ललित (30) के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। उसके खिलाफ पूर्व में 17 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

वहीं, मुठभेड़ की एक अन्य घटना में सेक्टर 24 की पुलिस ने पेंट की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने के आरोपी चार बदमाशों को सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 24 थाने की पुलिस रविवार रात को जब सेक्टर 54 के ‘टी पॉइंट’ पर जांच कर रही थी, तभी उन्हें कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि दिखी। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ का प्रयास किया तो वे पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से इनमें से एक बदमाश घायल हो गया।

डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चाकू, 40 हजार रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे नेपाल के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश जाहर सिंह ने पूछताछ में खुद को नेपाल के बाजुरा जिले का निवासी बताया। अधिकारी के अनुसार उसका दूसरा साथी दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर और विनोद थापा भी नेपाल के बाजुरा जिले के निवासी हैं जबकि तीसरा साथी नरेंद्र नेपाल के कैलाली जिले का निवासी है।

सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग रेकी करके मकान और दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने नौ जनवरी की रात को सेक्टर 11 में स्थित एक पेंट की दुकान का ताला तोड़कर वहां से चार लाख 50 हजार रुपये की चोरी करने की बात भी कबूल की।

दुकानदार ने इस संबंध में 10 जनवरी को सेक्टर 24 थाने में मामला दर्ज करवाया था।

भाषा सं वैभव सुरभि

वैभव