नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) रेल मंत्रालय ने नए पंबन ब्रिज के बारे में रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह भारत का पहला वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज है जो मुख्य भूमि को रामेश्वरम से जोड़ता है।
दक्षिण सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हाल ही में मानदंडों के अनुसार पुल का निरीक्षण किया और कुछ कमियों की ओर इशारा करते हुए यात्री तथा मालगाड़ी का परिचालन शुरू करने से पहले इन्हें सुधारने का निर्देश दिया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हमने रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्यों (पुल) के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय समिति गठित की है जो रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच करेगी।’
उन्होंने कहा कि पुल के डिजाइन के सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए समिति द्वारा डेढ़ महीने में गहन सुरक्षा विश्लेषण किया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 72 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पान वाला 2.05 किलोमीटर लंबा पम्बन ब्रिज देश में अपनी तरह का अनूठा ब्रिज है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन