राजस्थान के करौली जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत: पुलिस

राजस्थान के करौली जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 12:40 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 12:40 PM IST

जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा एक कार और बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया।

करौली के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद गंगापुर सिटी की ओर जा रहे थे तभी सलेमपुर-कुडगांव रोड पर यह हादसा हुआ।

कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नयन देशमुख (60), उनकी बहन प्रीति भट्ट (60), उनके बेटे खुश देशमुख (22), बेटी मनस्वी (25) और एक अन्य रिश्तेदार अनीता (55) के रूप में हुई है।

कुडगांव की थानाधिकारी रुक्मणी गुर्जर ने बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। वे कैला देवी मंदिर से निकलकर दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे। यह घटना कैला देवी मंदिर से निकलने के बमुश्किल आधे घंटे बाद हुई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘आज उनके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।’

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा