पिंडवाड़ा में सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत

पिंडवाड़ा में सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 10:48 PM IST

जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा एक यात्री जीप और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ।

सिरोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग घायल हैं।

उन्होंने बताया कि जीप गलत दिशा में जा रही थी और वह ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार