ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 11:27 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 11:27 PM IST

भुवनेश्वर, 26 जून (भाषा) ओडिशा के बरगढ़ और बोलनगीर जिलों में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

बरगढ़ के दुअनाडीही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलनगीर के चौलबांजी गांव में दो अन्य लोगों की जान चली गई।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत