मणिपुर में केसीपी (एन) के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में केसीपी (एन) के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 01:03 AM IST

इंफाल, 14 जुलाई (भाषा) मणिपुर के काकचिंग जिले में रविवार को प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नॉन्गड्रेनखोम्बा) (केसीपी-एन) के पांच सदस्यों को पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने एक बयान में बताया कि इन उग्रवादियों को काकचिंग खुनोउ क्षेत्र में पकड़ा गया जहां वे जबरन वसूली के लिए एक व्यक्ति को अगवा करने आये थे।

उसने बताया कि इन पांचों के पास से दो पिस्तौल, तीन नकली वर्दी एवं बिना नंबर प्लेट का एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव