जम्मू और कठुआ से मां-बेटे सहित पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू और कठुआ से मां-बेटे सहित पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू और कठुआ से मां-बेटे सहित पांच मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: January 19, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: January 19, 2025 8:48 pm IST

जम्मू, 19 जनवरी (भाषा)जम्मू कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिलों से रविवार को अलग-अलग स्थानों से मां-बेटे समेत पांच कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ भी जब्त किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव नगर निवासी शमू और उसके बेटे रवि को जम्मू के चौधी में जांच के दौरान करीब 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जम्मू में एक गोदाम की जांच के दौरान एक कार से 30 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई और मामले में अनंतनाग के दो तस्करों आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ में एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर विनोद सिंह को बानी क्षेत्र में एक युवक को चरस बेचते समय पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सिंह के कब्जे से लगभग 85 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी पांचों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम(एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में