पश्चिम बंगाल के मालदा में बम जैसी वस्तु के फटने से पांच बच्चे घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा में बम जैसी वस्तु के फटने से पांच बच्चे घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा में बम जैसी वस्तु के फटने से पांच बच्चे घायल
Modified Date: April 17, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: April 17, 2025 9:56 pm IST

कोलकाता, 17 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक में बृहस्पतिवार को एक लावारिस बम जैसी वस्तु के फट जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कालियाचक पुलिस थाने के अंतर्गत दुर्गानगर इलाके में एक खाली पड़ी इमारत के आंगन में आठ से 12 साल की उम्र के पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी उनकी नजर जमीन पर पड़ी एक वस्तु पर पड़ी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनमें से एक बच्चे ने लावारिस वस्तु पर लात मारी तो इसमें विस्फोट हुआ, जिससे पांच बच्चे घायल हो गए। दो बच्चों की हालत गंभीर है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चों का सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोटक खाली पड़ी इमारत के परिसर में कैसे पहुंचा और इसमें कौन-कौन संलिप्त है।

भाषा प्रीति माधव

माधव


लेखक के बारे में