Modi cabinet decisions: मोदी कैबिनेट के पांच बड़े फैसले, किसानों से युवाओं तक फोकस, काशी को भी मिली बड़ी सौगात

Modi cabinet decisions: मोदी कैबिनेट के पांच बड़े फैसले, किसानों से युवाओं तक फोकस, काशी को भी मिली बड़ी सौगात

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 10:39 PM IST

नई दिल्‍ली: Modi cabinet decisions मोदी सरकार 3.0 की बुधवार को दूसरी कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 5 बड़े फैसले लिए गए हैं। मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने धान समेत 14 खरीफ फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है। धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा।

Read More: Himachal Bypolls: ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें..’ जानें सीएम सुक्खू ने क्यों कही ये बात?

Modi cabinet decisions केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि खरीफ की 14 फसलों पर कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाया है। धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये तय किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपये ज्यादा है। कपास का नया एमएसपी 7,121 होगा। इसकी एक दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है। पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये क‍िया गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा। तूर दाल का 7550, मक्‍का 2225 रुपये, ज्‍वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा।

Read More: International Yoga Day 2024 : अपने स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, रोजाना करें इन 5 योगासन का अभ्यास, रहेंगे रोग मुक्त  

2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य

अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कहा, नेफेड की बहुत अच्छी एप्प बनी है ,जिसके माध्यम से किसानों को त‍िलहन बेचने में आसानी होगी। देश में 2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है ,उस मामले पर अब काम किया जा रहा है। फर्टिलाइजर की कीमतें कम रखने के ल‍िए बहुत काम किया गया है। भारत में अभी भी उर्वरक की कीमतें दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले काफी कम है।

Read More: सोम डिस्टिलरी पर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, बाल मजदूरी मामले में फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित 

एनर्जी सिक्योरिटी के लिए भी मिली मंजूरी

उन्होंने आगे बताया कि भारत में पहली ऑफ शोर विंड एनर्जी का आज अप्रूवल हुआ है। कई देश इस टेक्नोलॉजी पर आगे बढ़ रहे हैं। पहला प्रोजेक्ट गुजरात में लगेगा जो 500 मेगावॉट का और दूसरा प्रोजेक्ट 500 मेगावॉट का तमिलनाडु में लगेगा। 7453 करोड़ रूपए की लागत इसकी लागत होगी। समुद्र के अंदर केबल लगेंगे और उन्हें पोर्ट पर लैंड करना पड़ता है। 2 पोर्ट में लैंडिग की व्यव्स्था की जाएगी। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट ने 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक प्रयोगशाला बनेगी, जहां 9 हजार छात्रों को हर साल ट्रेनिंग दी जाएगी

Read More: Vishnudeo Sai Cabinet: साय कैबिनेट की बैठक खत्म, अतिथि शिक्षक समेत कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर 

काशी एयरपोर्ट का होगा विस्तार

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने आगे कहा कि काशी के एयरपोर्ट एक मॉडर्न एयरपोर्ट है। वाराणसी एयरपोर्ट की कैपेसिटी फुल है। वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार होगा। नया टर्मिनल बनाया जाएगा। रनवे को बढ़ाया जाएगा। 2870 करोड़ रुपए का ये प्रोजेक्ट है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp