गुजरात में 518 किलोग्राम मदाक पदार्थ बरामदगी मामले में गिफ्तार पांच लोगों को दिल्ली लाया गया |

गुजरात में 518 किलोग्राम मदाक पदार्थ बरामदगी मामले में गिफ्तार पांच लोगों को दिल्ली लाया गया

गुजरात में 518 किलोग्राम मदाक पदार्थ बरामदगी मामले में गिफ्तार पांच लोगों को दिल्ली लाया गया

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 10:47 PM IST, Published Date : October 15, 2024/10:47 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि हाल में करीब 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की 518 किलोग्राम कोकीन बरामदगी के मामले के सभी पांच आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए गुजरात से मंगलवार को यहां लाया गया।

पुलिस के मुताबिक, इनमें उस फर्मा कंपनी के तीन सह-मालिक भी शामिल हैं जहां से ये मादक पदार्थ बरामद किया गया था।

पांचों आरोपियों – विजय भेसनिया, अश्विनी रमानी, बृजेश कोठिया, मयूर देसले और अमित को विशेष प्रकोष्ठ और गुजरात पुलिस की एक टीम ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किया था।

विजय, अश्वनी और बृजेश अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के सह-मालिक हैं।

जांच से जुड़े पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मंगलवार को सभी को आगे की पूछताछ के लिए गुजरात से दिल्ली लाया गया। वे चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हैं।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों के मादक पदार्थ गिरोह से संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दक्षिण अमेरिकी देशों से कब और किस मार्ग से यह मादक पदार्थ गुजरात लाया गया।

विशेष प्रकोष्ठ ने दो अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त किया (जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये है) और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दो अन्य को अमृतसर और चेन्नई से गिरफ्तार किया गया।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)