झारखंड में माओवादी बनकर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

झारखंड में माओवादी बनकर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

झारखंड में माओवादी बनकर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 30, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: April 30, 2025 1:36 pm IST

लातेहार (झारखंड), 30 अप्रैल (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अलग हुए समूह ‘तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर, प्रतिबंधित टीएसपीसी के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से पैसों की मांग की थी।

लातेहार के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद रवानी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग 28 अप्रैल को आरा गांव के जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक बंदूक, गोला-बारूद, कुछ पर्चे और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में