क्योंझर, 14 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन मांझी पर हुये हमले में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों पर हमला, 4 लोगों की मौत, हसीना ने कहा ‘हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा’
क्योंझर के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने बताया कि रविवार को मांझी पर बम से हमला हुआ था।
पढ़ें- भुखमरी में भारत की स्थिति चिंताजनक, वैश्विक सूचकांक में 101 नंबर पर, पाकिस्तान से भी खराब हालत
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि एक हमलावर कभी विधायक का बड़ा करीबी था लेकिन कुछ कारणों से बाद में उनका शत्रु बन गया।
उन्होंने बताया विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मांझी जब क्योंझर शहर के निकट मंडूआ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे तभी उनके वाहन पर दो असामाजिक तत्वों ने बम फेंका ।
पुलिस ने बताया कि हमले में विधायक और अन्य लोग बाल बाल बच गये थे ।