LIVE NOW
Today News Live Update 25 August 2024 : दिल्ली के पांच आप पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई सदस्यता

Today News Live Update 25 August 2024 : दिल्ली के पांच आप पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन, वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई सदस्यता |

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 08:22 AM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 04:06 PM IST

Today News Live Update 25 August 2024: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में कई AAP पार्षद भाजपा में शामिल हुए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “ये पांचों पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं क्योंकि वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम न करने के रवैये से तंग आ चुके हैं। इन सभी की एक ही राय है कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उसी तरह वे भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए ऐसा ही काम करना चाहते हैं। हम सभी का स्वागत करते हैं।”

 

 

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। इसकी प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। दिल्ली के केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से ‘पॉलीग्राफ’ विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता पहुंचा है। कल संजय का टेस्ट होना था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से टेस्ट नहीं हो पाया था। संजय के अलावा जिन दो इंटर्न डॉक्टरों का कल टेस्ट नहीं हो पाया था, उनका भी आज पॉलीग्राफ टेस्ट होगा।

Read More : Amit Shah PC in Raipur: ‘देश में ड्रग्स ट्रैफिकिंग का ट्रेंड बदल रहा है’ रायपुर में NCB कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ उस जेल में ही किया जा रहा है, जहां वह बंद है। इसके अलावा पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार चिकित्सकों और एक नागरिक स्वयंसेवक समेत छह अन्य का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घोष लगातार नौवें दिन शनिवार सुबह सीबीआई के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय पहुंचे और फिर उन्हें जांच के लिए ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ हो रहा है, उनमें प्रथम वर्ष के दो स्नातकोत्तर प्रशिक्षु भी शामिल हैं, क्योंकि जांचकर्ताओं को अस्पताल के उस सम्मेलन कक्ष के अंदर कथित तौर पर उनकी उंगलियों के निशान मिले हैं, जहां पीड़िता का शव मिला था।