मछुआरे ने गोवा बीच पर रूस के एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया, वीडियो वायरल

मछुआरे ने गोवा बीच पर रूस के एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 04:24 PM IST

पणजी, 15 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण गोवा के एक बीच पर मंगलवार को एक मछुआरे द्वारा रूस के एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में फ्रांसिस फर्नांडीस 60 वर्ष की आयु के एक रूसी व्यक्ति की मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो बेनौलिम समुद्र तट पर किनारे तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा था।

फर्नांडीस को पेले के नाम से भी जाना जाता है।

पेले ने उस व्यक्ति तक पहुंचने के लिए ‘जेट स्की’ का इस्तेमाल किया।

संपर्क करने पर पेले ने बताया कि उन्होंने देखा कि रूसी व्यक्ति किनारे तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें सही समय पर बचा लिया। मैंने उसे अपनी जेट स्की पर खींचा और किनारे पर लौट आया।’

फरवरी 2024 में पेले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नजर आए थे।

भाषा योगेश नरेश

नरेश