Uttarkashi Tunnel Rescue Video: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, देखें किस हालात से गुजर रहे है लोग…

Uttarkashi Tunnel Rescue Watch Video: निर्माणाधीन राजमार्ग सुरंग में एक सप्ताह से फंसे 41 श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास जारी रखे हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 10:00 AM IST

Uttarkashi Tunnel Rescue Watch Video: उत्तराखंड। चुनौतियों के बीच, बचाव दल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन राजमार्ग सुरंग में एक सप्ताह से फंसे 41 श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास जारी रखे हुए हैं। वहीं सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली वीडियो आज मंगलवार को सामने आई है, जिसमें टनल में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं।

Read more: Re-polling in Kishupura: अटेर विधानसभा के किशुपुरा में हो रहा पुनर्मतदान, मतदान केंद्र पर सुबह से लगी लंबी लाइन

मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग के अंदर मलबे में से एक छह इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली गई, जिसके जरिए फंसे मजदूरों के लिए खाने में खिचड़ी और पानी भेजा गया था। इसी पाइप में एक कैमरा भी डाला गया, जिससे वीडियो सामने आया है। जिसमें ये देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालातों में सुरंग में पिछले 10 दिनों से रह रहे हैं।

Uttarkashi Tunnel Rescue Watch Video: वहीं भेजे गए पाइप से एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा गया है, इस माध्यम से देखा जा रहा है ​कि फंसे मजदूर की तबीयत कैसी है, किस हालात से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही टीम वॉकी-टॉकी के जरिए उनसे बात भी कर रही है और उनका हौसला भी बढ़ा रही है।

Read more: शुक्र गोचर इन राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ फलदायी, रातों रात बदलेगी किस्मत, मिलेगा धन वैभव

वहीं टनल में फंसे मजदूरों का जो वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि सारे मजदूर एकसाथ खड़े हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने कहा कि हम आपको यहां से देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें मैसेज दिया गया कि वो कैमरे में लगे माइक के पास जाकर बात करें। इसके साथ ही राहत की बात ये है कि सभी मजदूर सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp