पहले निजी उपग्रह समूह ने भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित किया : प्रधानमंत्री मोदी

पहले निजी उपग्रह समूह ने भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित किया : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 11:35 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 11:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिक्सल स्पेस द्वारा भारत का पहला निजी उपग्रह समूह देश के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करता है।

बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सेल ने बुधवार को अंतरिक्ष में एक उपग्रह समूह लॉन्च किया है। ये देश का पहला निजी इमेजिंग सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन है।

प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ”पिक्सल स्पेस द्वारा भारत का पहला निजी उपग्रह समूह भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करता है और अंतरिक्ष उद्योग में हमारे निजी क्षेत्र की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है।’

पिक्सल ने अपने ‘फायरफ्लाई’ कॉन्स्टेलेशन के पहले 3 सेटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से इनकी लॉन्चिंग हुई।

ये उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले अंतरिक्ष पिंडों की निगरानी करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र