नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बीटेक और एमबीए किए हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जिस पर आरोप है कि यह युवक लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी पहले तो मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जाकर लड़कियों से दोस्ती करता था, फिर उनसे शादी का वादा करके जब एक बार लड़की भरोसे में आ जाती थी तो उससे अलग अलग तरीके से पैसे वसूलता था। पैसे नहीं देने पर उनकी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देता था।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस संभाग में शुरू हुई बारिश, कल भी बारिश के आसार, मौसम ने बदला मिजाज
ऐसे ही एक लड़की की आरोपी से दोस्ती थी और दोनों की शादी होने वाली थी, इस दौरान प्राइवेट चैटिंग के समय कुछ फोटोग्राफ शेयर हुई थी उन्हीं फोटोग्राफ्स को मॉर्फ कर उसने सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। फिर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें देखा कि कई लड़कियों की प्राइवेट वीडियो और नग्न तस्वीरें मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय के भारतीय मूल के प्रमुख वर्गीज ने निजी कारणों से पद छोड़ा
शाहदरा थाने में एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अक्टूबर 2021 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी मुलाकात साहिल सचदेव नाम के युवक से हुई, साहिल ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है, साथ उसने बताया कि वो बीटेक और एमबीए कर चुका है। दोनों की दोस्ती हो गई और आरोपी साहिल ने उससे शादी करने का वादा किया। दोनों की वीडियो कॉल पर बातें होने लगी। इस दौरान उसने झांसा देकर लड़की की कुछ प्राइवेट फोटो अपने पास रख लीं, फिर तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा, महिला ने उसे दो महीने में 2 लाख रुपये दे दिए।
ये भी पढ़ें: 15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 50+ उम्र वालों की भीड़भाड़ में नहीं लगेगी ड्यूटी
टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से पुलिस ने आरोपी साहिल को दिल्ली के साकेत इलाके से गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बेरोजगार है और पिछले काफी समय से मैट्रिमोनियल साइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाता था और कामकाजी महिलाओं को टारगेट करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से अब तक जानकारी मिली है कि इससे पहले वो तीन और लड़कियों को इस तरह ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ चुका है।
Follow us on your favorite platform: