कोरोना के नए वैरिएंट से पहली मौत, राजस्थान में ओमिक्रॉन ने ली बुजुर्ग की जान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

First death from omicron in India; "Wild rise" in covid cases: Centre भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत; कोविड के मामलों में “बेतहाशा वृद्धि” : केंद्र

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 12:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

First death from omicron in India
नई दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला बुधवार को राजस्थान में सामने आया जबकि कोविड-19 के नये मामले 70,000 के पार चले गए। केंद्र ने इसे “बेतहाशा वृद्धि” बताया है जिसका प्रसार वायरस की दूसरी क्रूर लहर के दौरान दर्ज प्रसार से “कहीं ज्यादा” है। संक्रमण के प्रसार की गति को दर्शाने वाला पैमाना ‘आर नॉट वैल्यू’ अभी के मामलों में अधिक स्तर पर है।

पढ़ें- बेस्ट के 66 कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 40 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती कराए गए

First death from omicron in India
तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बढ़ती महामारी से निपटने के लिए रात के कर्फ्यू को नए सिरे से लागू करने वाले राज्यों की बढ़ती सूची में शामिल होने के साथ ही केंद्र ने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि ( पिछले आठ दिनों में 6.3 गुना वृद्धि) शहरों में हो रही है और ओमीक्रोन स्वरूप इसका प्रमुख कारण है।

पढ़ें- वोल्ट्रिक्स मोबिलिटी ने ई-साइकिल ‘ट्रेसर’ उतारी, सिंगल चार्ज में चलेगी 60-80 KM.. जानिए क्या है इसकी कीमत

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आर नॉट वैल्यू’ 2.69 है। यह 1.69 के उस आंकड़े से अधिक है जो हमने महामारी की दूसरी लहर के चरम पर देखी थी। मामलों का प्रसार पहले से कहीं अधिक तेज है।’

पढ़ें- कॉन्स्टेबल, एसआई के पदों पर बंपर भर्ती.. 1.42 लाख मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 653 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

पढ़ें- फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘IHU’..ओमिक्रॉन से ज्यादा है 46 म्यूटेशन.. अमेरिका में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में 73 वर्षीय व्यक्ति जिसकी पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई, उसके नमूने में ओमीक्रोन स्वरूप की उपस्थिति दिखी। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में मौत का मामला ‘तकनीकी रूप से’ ओमीक्रोन से संबंधित है।

पढ़ें- विराट कोहली का ये बेस्ट फ्रेंड निकला कोरोना पॉजिटिव..अब पूरी टीम का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘ ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी। मरीज बुजुर्ग व्यक्ति थे और उन्हें मधुमेह के साथ अन्य बीमारियां भी थीं एवं प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज अन्य रोगों के साथ-साथ संक्रमण के लिए किया जा रहा था।’’ अग्रवाल ने कहा,‘‘हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत होती है तो उसे कोविड-19 से हुई मौत माना जाता है। इसी प्रकार अगर व्यक्ति ओमीक्रोन से ग्रस्त पाया जाता है और भले ही इसका देर से पता चले, हम उसे ओमीक्रोन संक्रमण का मामला मानते हैं।’’