नई दिल्ली : Covid 19 Cases in India : पिछले कुछ समय से देश में एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं। देश में लगातर कोरोना के मामले में सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना के नए सबवेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है। देश अन्य राज्यों में JN.1 के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। दिल्ली की बात करें तो इस वक्त कोरोना के 35 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए थे। पूरे देश की बात करें तो कोरोना के 4000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
Covid 19 Cases in India : इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन सैंपल्स में से एक JN.1 और दो ओमीक्रॉन हैं। एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस सामने आए। इसके साथ राजधानी में 35 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 28 साल के युवक की मौत भी हुई है। मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं था।
Covid 19 Cases in India : अधिकारी ने बताया कि कई नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे और उनमें से एक में JN.1 सबवेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है।
Covid 19 Cases in India : ठंड और कोरोना वायरस के नए सबवेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी।