फिरोजाबाद।Firozabad Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव में एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। इस विस्फोट में भरभरा कर मकान गिर गया। जिससे की इस हादसे में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई और राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नौशेरा में एक मकान में पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मकान गिर गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब तक 12 लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन बचाव कार्य जारी है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Firozabad Firecracker Factory Blast: मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस विस्फोट में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 12 से अधिक लोग इस पटाखा फैक्ट्री में रात के समय काम कर रहे थे।
Follow us on your favorite platform: