Firing on Sukhbir Singh Badal: पूर्व डिप्टी सीएम पर जानलेवा हमला, बाल- बाल बची जान, मचा हड़कंप

Firing on Sukhbir Singh Badal: पूर्व डिप्टी सीएम पर जानलेवा हमला, बाल- बाल बची जान, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 09:51 AM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 10:27 AM IST

Firing on Sukhbir Singh Badal: पंजाब। पंजाब के अमृतसर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है, उनके ऊपर गोल्डन टेम्पल के पास फायरिंग की गई। हालांकि, इस हमले में  वे बाल-बाल बच गए हैं। तत्काल उन्हें घेर लिया गया और सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

Read more: Earthquake in Chhattisgarh: चक्रवात ‘फेंगल’ के बीच भूकंप के झटके से कांपी छत्तीसगढ़ की धरती, इन इलाकों में दिखा असर, लोगों में फैली दहशत 

मिली जानकारी के मुताबिक, हमला होते ही वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। फिलहाल हमलावर पुलिस की हिरासत में है, उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है। वह दल खालसा से जुड़ा हुआ है। यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी जहां सुखबीर बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक शख्स ने अचानक गोली चला दी। जिस समय यह घटना घटी उस समय काफी लोग वहां पर मौजूद थे।

Read more: 400 Units of Free Electricity : कांग्रेस ने किया इस राज्य में 400 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा.. बढ़ाई जाएगी पेंशन राशि, लोगों का कराया जाएगा स्वास्थ्य बीमा 

बता दें कि,  प्रायशचित करने के लिए  सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर गए हुए थे। दरअसल, सिख समाज की ‘सुप्रीम अदालत’ यानी श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल को धार्मिक सजा सुनाई है। वो गुरुद्वारे में सेवादारी करेंगे। बर्तन धोएंगे और पहरेदारी भी करेंगे। श्री दरबार साहिब में बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई भी करेंगे। जत्थेदार श्री अकाल तख्त ने बादल और उनकी पार्टी के नेताओं पर 2007 से लेकर 2017 तक अकाली दल की सरकार के समय धार्मिक गलतियों पर सजा सुनाई है।उसी सजा की भरपाई अकाली नेता सेवा करके कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp