बहुमंजिला इमारत में भीषण आगजनी, चपेट में आकर 7 लोगों की मौत, इसी बिल्डिंग में है रेलवे का दफ्तर

बहुमंजिला इमारत में भीषण आगजनी, चपेट में आकर 7 लोगों की मौत, इसी बिल्डिंग में है रेलवे का दफ्तर

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दर्दना​क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 13 वीं मंजित में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी इस का खुलासा नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू और दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Read More: कैसा महिला दिवस? न्याय की आस में बच्चे को लेकर थाने के चक्कर काट रही पीड़िता

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम 6:10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि हमलोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने इमारत को खाली करा लिया है।

Read More: 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए कौन है हसीना जिसके साथ लेंगे सात फेरे

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कमल देव ने पुष्टि की है कि कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर न्यू कोइलाघाट भवन में पूर्वी रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे का दफ्तर है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक कम्प्यूटरीकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।

Read More: सीएम बघेल का ऐलान- छत्तीसगढ़ में तेलघानी, चर्मकार, रजक और लौहकार बोर्ड का होगा गठन