केरल में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में दमकल कर्मी गिरफ्तार

केरल में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में दमकल कर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

पलक्कड़ (केरल), 10 मई (भाषा) आरएसएस के एक नेता की पिछले महीने यहां हत्या के मामले में मंगलवार को एक दमकल कर्मी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार दमकल कर्मी 16 अप्रैल को आरएसएस नेता एस. के. श्रीनिवासन की हत्या और पिछले साल नवंबर में आरएसएस के एक अन्य नेता ए. संजीत की हत्या के साजिशकर्ताओं में से एक था।

पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को पीएफआई नेता सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिये श्रीनिवासन की हत्या की गई थी। दूसरी ओर, सुबैर की हत्या संजीत की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी।

इन मामलों की जांच एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय सखारे के नेतृत्व में की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया दमकल कर्मी उन व्यक्तियों में से एक है, जिसने उन लोगों की पहचान की थी, जिन्हें मारा जाना था।

भाषा जोहेब अमित

अमित