Fire in commercial building : नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच आग लगने की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक 3 मंजिला इमारत में आग लग गई। इमारत में लगी आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। बचाव दल ने महिला का शव बरामद कर लिया है।
आग लगने की सुचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी भी कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी है वह कमर्शियल बिल्डिंग है। यहां आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया करवाया जाता है। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल में लगी है। जिस कंपनी में आग लगी है पुलिस ने उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है। फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago