केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 700 लोगों को भेजा गया सुरक्षित स्थानों पर, जारी है राहत एवं बचाव कार्य

Fire in chemical factory : गुजरात के वड़ोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 04:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

वड़ोदरा। Fire in chemical factory : गुजरात के वड़ोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गांड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वड़ोदरा शहर के बाहर स्थित नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में भयावह आग लग गयी। उन्होंने बताया कि सात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े : आज है विनायक चतुर्थी, पूजा के मुहूर्त से लेकर पूजन सामग्री तक सब जानकारी मिलेगी यहां  

700 लोगों को भेजा गया सुरक्षित स्थानों पर

Fire in chemical factory : वड़ोदरा के जिलाधिकारी आरबी बराड़ ने कहा कि इस भीषण आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से निकले धुएं की चपेट में आय सात लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियातन कारखाने के पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े : 12 साल बाद अपने पार्टनर से अलग हुई पॉप स्टार शकीरा, कारण जानकार चौक जाएंगे आप

आग लगने का कारण अज्ञात

Fire in chemical factory : वड़ोदरा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुरूवार शाम को जब कारखाने में आग फैलनी शुरू हुई तो शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।